गोलमुरी-सह-जुगसलाई: मानगो में गोवंश तस्करी गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, चार फरार, इनोवा सहित पाँच गोवंश बरामद
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को 11 बजे ड्राइवर समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही इनोवा कार को जब्त किया है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य इजहार इकबाल को गिरफ्तार किया है, जो चक्रधरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।