जगाधरी: बिलासपुर मॉडल स्कूल के खेल मैदान में पक्की क्रिकेट पिच बना देने से फुटबॉल खिलाडियों व कोच में रोष
बिलासपुर मॉडल स्कूल के खेल मैदान में क्रिकेट की पक्की पिच बना देने से फुटबॉल कोच उपकार सिंह खालसा में फुटबॉल खिलाड़ियों में रोष है उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेलते समय पक्की क्रिकेट पिच से वह चोटिल हो सकते हैं उन्होंने पक्की पिच को हटाकर उसके स्थान पर कच्ची पिच बनाने की रखी मांग