सोहागपुर: सोहागपुर थाना क्षेत्र में NH-43 पर वाहनों की लंबी कतारें, लगा जाम
शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत nh43 हाईवे पर बुधवार को लगभग 4:30 बजे तक वाहनों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली है,वाहनों का जाम लग रहा है, बता दें कि केशवाही चौकी अंतर्गत हुई दोहरी हत्या का विरोध के दौरान वाहनों का लंबा जाम देखने को मिला है,नाराज परिजनों के द्वारा nh43 को जाम किया गया था जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारे लगी रही है।