पदमा: खोड़ाहर में आदि कर्म योगी के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन
खोडाहर पंचायत के केवल आंगनबाड़ी बिरहोर टोला में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास प्राधिकारी जयपाल महतो एवं मुखिया अनीता देवी शामिल हुए जिसका संचालन पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार ने किया।