रमना: रमना में छठ घाट समिति की बैठक, मंदिर निर्माण कार्य कराने पर हुई चर्चा
Ramna, Garhwa | Nov 2, 2025 रमना प्रखंड मुख्यालय के मूर्ति टोला बगौंधा स्थित गंगा तालाब छठ घाट परिसर में रविवार को पूजा समिति एवं ग्रामवासियों की बैठक सुदर्शन बियार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संपन्न छठ पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम और विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया गया। बैठक में वन पट्टा भूमि का सीमांकन, समतलीकरण और मंदिर में मरम्मत कार्य कराने का निर्णय लिया