हरनौत प्रखंड स्थित दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशि नहीं आने के कारण पोषाहार योजना सहित अन्य सरकारी योजनाएं पिछले कई दिनों से प्रभावित हो गई है। भुगतान नहीं होने से आंगनबाड़ी सेविकाओं को हरनौत बाजार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शाखा का लगातार चक्कर लगाना पड़ा था। आंगनबाड़ी सेविका बबीता कुमारी ने बताया कि वे पिछले आठ दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं।