नोआमुंडी: शिशु मंदिर नोवामुण्डी में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया गया
*शिशु मंदिर नोवामुण्डी में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का किया गया पूजन* आज शनिवार सुबह 10 बजे पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नवा मंडी में दिनांक 27 सितंबर 2025 को शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया गया इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा पालित गुरु मां ने समस्त दीदी जी दमयंती पाडेया, गायत्री सुलंकी, अंजली बोस, रेनू कुमारी सरदार, बैजन्