चकाई: सीएसीएल के बैनर तले चकाई परमार्थ उत्सव पैलेस में एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, बाल श्रम विमुक्त को लेकर दी गई जानकारी
Chakai, Jamui | Mar 19, 2024 सीएसीएल के बैनर तले बाल श्रम दूर करने को लेकर विभिन्न संस्थाओं के बीच चकाई प्रखंड अंतर्गत परमार्थ उत्सव प्लेस में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता परिवार विकास जमुई के सचिव भावानंद सिंह ने की. इस मौके पर श्री सिंह ने बच्चों के विकास को लेकर विभिन्न जानकारियां उपस्थित संस्था कर्मियों के बीच रखी. साथ ही श्री सिंह ने कहा कि बच्चों का मेनिफेस्टो तैयार कर नेत