कोटवा: बेलवा चंवर में आपसी विवाद में छीन छोड़ का मामला आया सामने, कोटवा थाना में दिया आवेदन
बेलवा चंवर में मोतिहारी से लौटने के क्रम में छीन छोड़ का मामला सामने आया है। हालांकि घटना के तीन घंटे बाद थाना पर पंहुचकर आवेदन दिया है। बता दें कि जिस पर आरोप लगाया गया है उन लोगों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। आरोपी डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सेमहुआपुर निवासी बताया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है जांच हो रही है।