जगाधरी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्कूलों को सीएसआर एक्टिविटी के तहत जरूरत का सामान दान किया
प्रतापनगर खंड के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्कूलों को बैंक की डोनेशन अंडर सीएसआर एक्टिविटी योजना के तहत दान किया गया जरूरत का सामान,24सितम्बर बुधवार दोपहर 12बजे मिलीजानकारी से भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर इंद्रजीत कुमार के दिशा निर्देशन में शाखा प्रबंधक SBIशाखा छछरौली जगदीश राय ने कहाकि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में कॉर्पोरेट जगत महत्वपूर्ण भूमिका