महिदपुर: महिदपुर में खराब फसल और कर्ज से परेशान होकर चौथे किसान ने की आत्महत्या
विधानसभा महिदपुर में विगत 15 दिनों के अंदर चार किसानों ने खराब हुई फसल, कम उपज और कर्ज के चलते आत्महत्या का कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया। यह दयनीय स्थिति मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ग्रह जिले की महिदपुर विधानसभा की है। जहां एक और भावांतर योजना को लेकर सरकार किसान अभिनंदन यात्रा निकाल रही है और विपक्ष में कांग्रेस किसने की आवाज को बुलंद करते हुए मैदान म