हुसैनाबाद: जपला-दंगवार मुख्य सड़क पर पोखराही गांव के पास बाइक दुर्घटना में युवक की मौत
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-दंगवार मुख्य सड़क पर पोखराही गांव के समीप सोमवार शाम 6 बजे सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दंगवार गांव निवासी राजेन्द्र मेहता के 23 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार सिंह जपला से अपने घर दंगवार की ओर बाइक से जा रहा था। तभी पोखराही गांव के समीप जपला-दंगवार मुख्य सड़क पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।