रायगढ़: ग्राम नवापारा में ट्रक से टकराने से बाइक सवार की सिर में गंभीर चोट आने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार,ग्राम नवापारा निवासी सुखसागर निषाद रविवार को किसी का टीवी डिस्क बनाने के काम से अपनी बाइक पर सवार होकर निकला था। रात करीब पौने 9 बजे वह वापस नवापारा लौट रहा था। इसी दौरान रायगढ़-घरघोड़ा मेन रोड पर बीएसएनएल ऑफिस के सामने एक ट्रक चालक ने बिना किसी चेतावनी या सिग्न