बस्सी: महंत सुमिरन दास महाराज ने श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा द्वारा प्रवचन दिया
Bassi, Jaipur | Nov 11, 2025 11 नवंबर दिन मंगलवार शाम 4:45 में बांसखोह इमली वाले बालाजी मंदिर में कथा वाचक महंत राम सुमिरन दास जी बड़ा भक्तमाल कुंटी पानी घाट वृंदावन द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह यज्ञ कथा में कपिल देव और भोलेनाथ की कथा के साथ-साथ दक्ष के युद्ध के बारे बताया इस दौरान रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया जिसमें श्रद्धालु रंगारंग भजनों का आनंद लेते नजर आए