अल्मोड़ा: परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की जांच कर की कार्रवाई, 53 वाहनों के चालान और 3 वाहनों को किया सीज
Almora, Almora | Aug 1, 2025 स्कूली वाहन संचालकों की बढ़ती मनमानी और नियम तोड़े जाने पर परिवहन विभाग सख्त हो गया है। आरटीओ के निर्देश पर शुक्रवार को नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों के उल्लंघन पर 53 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही बिना बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रही स्कूल बस के अलावा बिना टैक्स व रजिस्ट्रेशन वाले दो अन्य वाहनों को सीज किया गया।