डुमरी: दुबई में इमारत से गिरने से चैनपुर पंचायत के तुईयो निवासी प्रवासी मजदूर की मौत, समाजसेवी ने परिजनों से की मुलाकात
Dumri, Giridih | Sep 25, 2025 चैनपुर पंचायत के तुईयो निवासी केशव महतो के पुत्र प्रवासी मजदूर लालचंद महतो(28) की 24 सितंबर की शाम दुबई में बिल्डिंग से गिरने के कारण मौत हो गई।प्रवासी मजदूरों के हितार्थ लंबे समय से मददगार रहे सिकंदर अली ने गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे मृतक के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।