भोपाल के 11 नंबर बस स्टॉप पर पाइपलाइन फूटी, सड़कों पर बहा पानी, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान भोपाल के 11 नंबर बस स्टॉप इलाके में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मुख्य पाइपलाइन अचानक फूट गई। तेज दबाव के साथ निकला पानी सड़कों से होते हुए आसपास की कॉलोनियों में घुस गया, जिससे कई घरों में जलभराव की स्थिति बन गई।