हाटा: हाईवे 28 पर मौत का खतरा, अवैध ऑटो स्टैंड से हर पल दुर्घटना की आशंका, NHI और नगर प्रशासन मौन
नेशनल हाईवे 28 पर रफ्तार और लापरवाही आमने-सामने हैं। हाटा में हाईवे पर बने अवैध ऑटो स्टैंड से हर पल दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बीच सड़क खड़े वाहन, सवारी भरने की होड़ और बढ़ता जाम किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। प्रशासन की अनदेखी से लोगों की जान जोखिम में