टेहरोली: ढुरबई में शॉर्ट सर्किट से गरीब का आशियाना जला, परिजनों का बुरा हाल
तहसील टहरौली क्षेत्र के ढुरबई में आज जब एक ग्रामीण मजदूरी करने के लिए गया हुआ था तभी घर के ऊपर से निकली 11 हजार की विद्युत लाइन से चिंगारी छूटने पर अर्जुन श्रीवास के घर में रखा हुआ सामान अनाज कपड़े पंखा फ्रिज जेवरात रुपयों के साथ घरेलू सामग्री जलकर खाक हो गए हैं | आज सोमवार को समय 5 बजे एक परिवार बेघर हो गया | पीड़ित ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है |