चंदौली: नेगुरा समीप माइनर में घायलावस्था में मिला एक युवक, गले पर रस्सी के कसने के निशान, पुलिस निगरानी में इलाज जारी
सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा समीप माइनर में मंगलवार शाम घायलावस्था में पानी में बहता हुआ एक युवक मिला है। युवक के गले पर निशान पाए गए है। स्थानीय लोगों ने जब बेहोशी हालत में युवक को पानी में बहता हुआ देखा तो तुरंत निकाला तो युवक जिवित था। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी ने बताया घटना की जांच की जा रही है।