अम्बाला: अंबाला के जंगल में चीता मिलने की सूचना पर वन विभाग का चेकिंग अभियान
Ambala, Ambala | Nov 8, 2025 अंबाला में पिछले काफी समय से चिता मिलने की सूचनाओं मिल रही है वहीं आए दिन जो है वह लोगों के बीच में यह बातें फैलती है कि आज यहां पर जो चिता देखा गया तो आज वहां पर सीता देखा गया जिसको देखते हुए आज अंबाला के जंगलों में भी वन विभाग में स्पेशल अभियान चलाया है इस दौरान वन विभाग की टीम ने जो है वह अंबाला के जंगलों में चेकिंग की है हालांकि कुछ भी सामने नहीं आया