बांसवाड़ा: टामटिया आड़ा गांव में बहु से दहेज और डाकन बताते हुए जेठ, जेठानी और सास ने की मारपीट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
टामटिया आड़ा गांव में बहु से दहेज और डाकन बताते हुए जेठ जेठानी और सास ने की मारपीट,परिजनों ने बताया कि संध्या पत्नी कल्पेश निवासी टामटिया आड़ा का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है और परिजनों ने बताया कि इस मामले में जेठ जेठानी और सास के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया है।