गरोठ: गरोठ में प्रशासन का बुलडोजर गरजा, करोड़ों की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई
गरोठ में आज चला बड़ा बुलडोजर एक्शन! नगर परिषद ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 6 करोड़ की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया, सब्जी मंडी से लेकर रिसाला क्षेत्र तक अवैध कब्जे ध्वस्त — शहर के विकास का रास्ता हुआ साफ!