बगोदर: अटका बीस माइल के पास तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, ड्राइवर और खलासी घायल
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका बीस माइल के पास गुरुवार को तेज रफ्तार कंटेनर अंनियंत्रित होकर रोड किनारे गड्ढे में गिर गई। घटना से कंटेनर के ड्राइवर व खालासी मामूली रूप से घायल हो गया ।वही घटना के संबंध बताया जाता है कि कंटेनर कोलकता से बनारस जा रही थी। कि इसी दौरान उक्त स्थल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।