ऊना: ऊना शहर में रेलवे लाइन के समीप झाडिय़ों में मिला नवजात शिशु का शव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
अपर अरनियाला रोड पर रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रवासी श्रमिकों की सूचना पर सदर पुलिस और विजिलेंस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस प्रवासी लोगों से पूछताछ कर रही है और स्वास्थ्य विभाग हालिया प्रसव रिकॉर्ड खंगाल रहा है। एएसपी सुरेंद्र शर्मा के अनुसार पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया है और जांच हर एंगल से जारी है।