पाकुड़: उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने कालीभषान, टीनबंग्ला,साधु पोखर एवं रामसागर पोखर छठ घाटों का किया निरीक्षण #pakur #chhat #puja
Pakaur, Pakur | Oct 27, 2025 लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत की तैयारियों को लेकर सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने शहर के कालीभषान, टीनबंग्ला साधु पोखर एवं रामसागर पोखर छठ घाटों का निरीक्षण शाम को 4 बजे किया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने वहाँ की वस्तुस्थिति एवं साफ-सफाई का जायजा लिया।