कन्नौज: गोमती कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम में TSI आफाक ने कहा- देश में हर 3 मिनट में सड़क दुर्घटना में जा रही जान
कन्नौज शहर के मकरंदनगर में मौजूद गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में यातायात प्रभारी के द्वारा मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। आफक खान के द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। प्रभारी यातायात आपका खान ने बताया देश में रोजाना 400 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है। हर घंटे 18-20 लोग सड़क हादसे में जान गबा देते हैं।