दुलम पुरवा के निकट रपटा पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार कुल चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बांध की ओर से एक बाइक पर सवार होकर मेन रोड पर आ रहे तीन लोगों की बाइक सामने से आई बाइक से टकरा गई।