डुमरांव: बाइक सवार को थप्पड़ों से पीटने और जान से मारने की धमकी मामले में पीड़ित का बयान आया सामने
Dumraon, Buxar | Sep 16, 2025 डुमरांव शहर स्थित पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे एक व्यक्ति की बाइक रोककर उसकी जमकर पिटाई की गई और फिर कमर से पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना में मंगलवार की सुबह पीड़ित व्यक्ति लाखनडिहरा के राहुल चौबे पिता स्व. भागीरथी चौबे का बयान मंगलवार की सुबह सामने आया है।