मनोहरथाना: साल्याखेडा में दानवीर मातादीन पनिहार पहुंचे, गुर्जर समाज ने किया भव्य स्वागत
पिपलोदी में 25 जुलाई को हुए स्कूल हादसे के मृतक व घायल छात्र छात्राओं की आर्थिक सहायता के लिए 51 लाख रुपए दान करने आए ।गुर्जर समाज के सबसे बड़े दानवीर मातादीन पनिहार गुर्जर समाज के बाहुल्य क्षेत्र के लोक देवता देवनारायण मंदिर के गांव साल्याखेड़ा में दर्जनों वाहनों के साथ पहुंचे l बड़ी संख्या में एकत्र गुर्जर समाज के लोगो ने भव्य स्वागत किया।