कामडारा: राजकीय उच्च विद्यालय मोरहाटोली में स्मार्ट टीवी की बैटरी व इन्वर्टर चोरी, थाने में मामला दर्ज
Kamdara, Gumla | Nov 4, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंर्तगत राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरहाटोली मे बीती सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने विद्यालय के अंदर लगी स्मार्ट टीवी के बैटरी व इंवर्टर की चोरी कर ले गये।मंगलवार की सुबह मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक को.हुई।इसके बाद उसने कामडारा बीडीओ और थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी।इसके बाद थाना मे चोरी का मामला दर्ज करने हेतू आवेदन दिया