मढ़ौरा: पियरपुरवां: शराब मामले में फरार कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
थानाक्षेत्र के पियरपुरवां के शराब मामले में फरार चल रहे एक कारोबारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया । इस संबंध में रविवार की दोपहर एक बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि पियरपुरवां निवासी बहारन महतो शराब मामले में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर रविवार को पुलिस अभिरक्षा में छपरा जेल भेजा गया।