हरदा: अजनाल नदी घाट पर गंदगी मिलने से श्रद्धालु नाराज़, पितृ अमावस्या पर पितरों की विदाई करने पहुंचे थे
Harda, Harda | Sep 21, 2025 इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अजनाल नदी घाट पर फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। महिलाओं का कहना था कि पूरे श्राद्ध पक्ष में आस्था से पूजन किया, लेकिन अंतिम दिन गंदगी के बीच दीपक लगाना पड़ा। नागरिकों ने नगर पालिका से धार्मिक अवसरों पर घाट की विशेष सफाई कराने की मांग की है।