खूंटी: खूंटी स्थित कोबरा 209 बटालियन हेडक्वार्टर में डांग को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी गई
Khunti, Khunti | Nov 10, 2025 खूंटी स्थित कोबरा 209 बटालियन हेडक्वार्टर में सम्मान के साथ डांग को दी अंतिम श्रद्धांजलि। पश्चिम सिंहभूम जिले के बलिबा जंगल मे कोबरा जवान नक्सल ऑपरेशन पर थे। अचानक ज़मीन के नीचे छिपा IED बम ब्लास्ट हो गया।