माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के बुढ़नपुरा गांव के पास निकली बंबी में गोवंश घायल अवस्था और मृत अवस्था में पड़े मिले है,जिसका वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के द्वारा वायरल दिन रविवार समय लगभग 7 बजे किए गए है,जिसमे गोवश घायल है और कुछ मृत अवस्था में है,जिनको कुत्ते नोच नोच कर खा रहे है,बतादे की गोवंशो की गंध से लोग राहगीर सब परेशान है।