बड़ा मलेहरा: बड़ा मलहरा: लुटेरी दुल्हन हुई फरार, युवक ने पुलिस में की शिकायत
बड़ा मलहरा में लुटेरी दुल्हन की करतूत! बुंदेलखंड के बड़ा मलहरा में वार्ड क्रमांक 11 निवासी शंकर सेन के बेटे की नई-नवेली दुल्हन शादी के एक दिन बाद ही ससुराल से लाखों के जेवर लेकर फरार हो गई। 21 मई को जटाशंकर धाम में रीवा की युवती से हुआ था विवाह, लेकिन 22 मई की रात दुल्हन ने सबको चौंकाते हुए घर से उड़ाए गहने और हो गई रफूचक्कर। परिजनों ने थाने में आवेदन दिय