देवीपुर: देवीपुर हाट से पूर्व मुखिया का मोबाइल हुआ चोरी
देवीपुर थाना क्षेत्र के मुख्यालय में लगने वाले हाट में आज सोमवार को करीब 4:00 झूमरबाद पंचायत के पूर्व मुखिया बबलू बरनवाल का मोबाइल सब्जी खरीदने के बीच चोरी हो गई इस बाबत बबलू बरनवाल ने बताया कि हम सब्जी खरीद रहे थे तभी कब मेरा मोबाइल चोरी हो गया मुझे पता नहीं चला जब मुझे फोन की जरूरत पड़ी तो देखा कि पैकेट में मोबाइल नहीं है काफी खोजबीन करने के बाद जब नाम मिल