कुरावली: कुरावली क्षेत्र में भाभी से झगड़ा कर रहे देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर में महिला सुषमा देवी के साथ घरेलू बातों को लेकर झगड़ा कर रहे देवर पंकज पुत्र आतमबोद्ध निवासी ग्राम गंगापुर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की।