जामा: बारापलासी में महानवमी पर दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कन्या पूजन व भोजन कार्यक्रम संपन्न
Jama, Dumka | Oct 1, 2025 वैष्णवी दुर्गा मंदिर बारापलासी में बुधवार को 12:00 बजे से महानवमी पूजा के पावन अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बारापलासी के द्वारा विधि विधान से 108 कुमारी कन्या पूजन एवं उसके उपरांत कुमारी कन्याओं को भोजन कराया गया।सर्वप्रथम पंडित पुरोहित द्वारा मंदिर में यजमान के साथ पूजन के बाद हवन किया गया।बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार अन्य कार्यक्रम किए गए।