शाहजहांपुर: धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में नई बस्ती से पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर।थाना आरसी मिशन क्षेत्र की नई बस्ती में रविवार को धर्मांतरण का मामला सामने आया था। हिंदू संगठनों ने एक मकान में चल रही चंगाई सभा में छापा मारकर ईसाई धर्म से संबंधित सामग्री बरामद की थी। आरोप था कि यहां धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को पैसे तक दिए जाते थे। इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।