लखीमपुर: मेला मैदान में 161 वर्षों से हो रहे परंपरागत दशहरा मेले पर संकट के बादल, ठेका को लेकर नगर पालिका व सभासद आमने-सामने
लखीमपुर खीरी जिले के मेला मैदान पर लगभग 161 वर्षों से परंपरागत रूप से लगने वाला दशहरा मेला इस बार भी विवादों की जद में आ गया है। बीते वर्ष सेठ गया प्रसाद ट्रस्ट और नगर पालिका के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम व दुकानों को लेकर विवाद सुर्खियों में रहा था, वहीं इस वर्ष मामला नगर पालिका प्रशासन और सभासदों के बीच ठन गया है।