त्रिवेणीगंज: समधीनियां चौक के पास अनियंत्रित स्कार्पियो बांस के बीट में घुसी, चालक फरार
त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। थाना क्षेत्र के समधीनियां चौक के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कार्पियो (नं. BR-11 AZ 6442) सड़क किनारे बांस के बीट में जा घुसी और वहीं अटक गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्कार्पियो से हादसा हुआ, उसके पीछे लाल रंग में “बिहार सरकार” और नीचे “प्रशासन” अंकित था।