निचलौल: ग्राम सभा जमुई कला में मिला विशालकाय धामिन, ग्रामीणों में दहशत
ग्राम सभा जमुई कला में रविवार शाम 4:00 बजे भरत पटवा के घर में एक विशालकाय धामिन सांप निकलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन जीव रक्षक रामबचन साहनी ने साहसिक प्रयास करते हुए सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता की सराहना की