पंडरिया: अतरिया गांव के सरपंच नरेश साहू की सराहनीय पहल, गौधाम में पैरा देने वाले किसानों की धान की मिसाई होगी निःशुल्क
पंडरिया विकासखंड के ग्राम अतरिया में गांव के सरपंच एवं सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू द्वारा एक अनोखी और सराहनीय पहल की गई है। बुधवार की शाम करीब 4 बजे सरपंच नरेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत अतरिया में एक गौधाम का निर्माण किया गया है, जहां घुमंतू गौवंशों को रखा जाता है और उनकी चारापानी की व्यवस्था पंचायत की ओर से निशुल्क की जाती है।