सदर प्रखंड के बंका अवस्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की बच्चियों की तबियत भोजन में छिपकली गिर जाने के कारण बिगड़ गयी। स्कूल वार्डेन और अन्य शिक्षिकाओं के द्वारा ऑटो,टोटो और एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वार्डेन ने मामले को छुपाते हुआ कहा कि कल शाम में भी बच्चियों को आम दिया गया था। बाद दूध पीने के कारण तबियत बिगड़ गयी। सबों का इलाज चल रहा है।