खानपुर: सारोला कलां कस्बे के राजकीय विद्यालय में लेक्चरार ने B.Ed कॉलेज की छात्र अध्यापिका से की बदसलूकी
सारोला कलां कस्बे के राजकीय विद्यालय में आज सोमवार को दोपहर 3:30 के लगभग लेक्चरार ने B.Ed कॉलेज की छात्र अध्यापिका के साथ बदसलूकी की जिसका मामला विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सारोला कलां कस्बे के थाने में जाकर दर्ज कराया। सारोला कलां थाना ASI घनश्याम भील ने बताया कि प्रधानाचार्य की रिपोर्ट के आधार पर लेक्चरार को हिरासत में ले लिया गया है, जांच की जा रही है ।