आउवा गांव के लीलकी नदी के पास एक रहवासी मकान के पास बने बाड़े से अज्ञात चोर तीन भैंस चुरा कर फरार हो गए सुबह 5:00 बजे भेस का दूध निकालने पहुंचे भेस मलिक को इसकी जानकारी मिली उसने पुलिस को सूचना दी, सूचना से पुलिस मौके पर पहुंची भेस मांलिक जासा राम चौधरी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मारवाड़ जंक्शन थाने में मामला दर्ज करवाया पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।