कुशीनगर में शिक्षामित्र अश्वनी मिश्रा ने कर्ज, सूदखोरों की धमकियों और आर्थिक तंगी से टूटकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। चार पन्नों के सुसाइड नोट में ब्याजखोरों की वसूली, मारपीट और सरकारी उपेक्षा का दर्द लिखा है। पीछे पत्नी, दो बच्चे और अधूरे सपने छोड़ गए। शिक्षकों में रोष और न्याय की मांग तेज।