श्री राजपूत महासभा भवन संस्थान की ओर से लाखलाण बड़ी निवासी भंवर नीरज सिंह राठौड़ के लेफ्टिनेंट पद पर चयन होकर नियुक्ति होने पर गाजे बाजे से अभिनन्दन किया गया। सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर दुरन्तो एक्सप्रेस बीकानेर से पहुंचने पर समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज के लोगों ने राठौड़ का माल्यार्पण कर साफा पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया व इसे समाज के लिए गर्व की बात बताया।