पारु थाना क्षेत्र अंतर्गत कटारू गांव में रविवार करीब 2:00 बजे हत्या के आरोप में फरार चल हे आरोपी के घर पारु थाना पुलिस के द्वारा कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई। वहीं थानाध्य्क्ष चंदन कुमार ने बताया कि 21 माह से फरार चल आरोपी के घर को कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई है।